अभिनेत्री रूमाना मोला से खास बातचीत
मेरे भीतर शरू से ही कुछ ना कुछ सीखने का जुनून रहा है, फिर चाहे वो फिल्म 'इरादा' में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जी से कुछ सीखा हो या फिर फ़िल्म ' प्यार का पंचनामा 2 ' में अपने सह कलाकारों से, सीखने का हो ऐसा मौका मैं कभी नहीं छोड़ती यह कहना है अभिनेत्री रूमाना मोला का, रूमाना ने इस खास बातचीत में अपने फिल्मी करियर से जोड़े अनुभव सांझा किये।
वर्जिन भानुप्रिया में राकुल का किरदार निभा रही
रूमाना बताती है उनकी आगामी फिल्म ' वर्जिन भानुप्रिया' जो कि ज़ी 5 प्रीमियम पर रिलीज़ हो रही है यह फ़िल्म रूमाना की लिए बेहद खास है क्योंकि इस फ़िल्म में रूमाना राकुल नामक युवती का किरदार निभा रही है जो कि बेहद नटखट और चुलबुल स्वाभव की है साथ ही लोकडॉन के बाद और कोरोना जैसी महामारी के बीच जहा दर्शकों के मन मे भेह और डर है कोरोना के कारण उन सबके लिए यह फ़िल्म बोहोत अछि साबित होगी क्योंकि इस फ़िल्म को देखकर जहा व्यक्ति एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठाएगा वही दर्शक का स्ट्रेस भी कम होगा ।
कोरोना से बचने के लिए सावधानी बेहद जरूरी
कोरोना जैसी महामारी दुनियाभर मे फेल चुकी है इससे सावधान रहना बेहद जरूरी है हम सुरक्षित रहेंगें तब ही हम दूसरों को सुरक्षित रख सकेंगे साथ ही हमे सोशल डिस्टेंसिन और सभी तरह की एहतियात बरतने की जरूरत है रूमाना ने बताया कि वह मास्क से स्वंयम को कवर कर रही है और थोड़े थोड़े समय बाद हैंड सेनेटाइजर का उपलोग भी कर रही है ।
लोकडॉन में सीखी स्पेनिश भाषा
रूमाना बताती है उन्हें कई सारी भाषाए सीखने की दिलचस्पी है लोकडॉन से पहले वह शूटिंग और इवेंट में इतनी व्यस्त थी की जिसके कारण वह स्पेनीश भाषा नही सिख पा रही थी पर जब से लोकडॉन लगा उन्होंने स्पेनिश भाषा को सीखना शुरू किया ।
वेब सीरीज का बढ़ रहा क्रेज
रूमाना का कहना की जिस तरह से वेब्सिरिज का क्रेज बढ़ रहा है उसे देखते हुए पता चल रहा है कि ज्यादातर व्यक्ति अपने निजी कार्य क्षेत्रो में व्यस्त रहते जिसके कारण वह सिनेमा और टीवी कम ही देख पाते है पर आज कल सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वेब्सिरिज आ रही है ज्यादातर लोग वेब्सिरिज देख रहे है क्योंकि वेब्सिरिज अपने मोबाइल फ़ोन में देख सकते है
नेपोटिज्म एक बीमारी है
रूमाना का कहना है कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म एक बीमारी है जिसमे कलाकार के टेलेंट की कदर नही की जाती और इस नेपोटिज्म के करण टेलेंटेड आर्टिस्ट का काम करने का उत्साह कम होता है ।