बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुके गायक दर्शन रावल का गीत 'असल मे' रिलीज हो चुका है जिसे ऑडियंस काफी पसंद कर रही है सॉन्ग को यूट्यूब पर इंडी म्यूजिक लेबल चैनल पर रिलीज किया गया है देखते देखते यूट्यूब पर 'असल मे' गीत को दो करोड़ लोग देख चुके है इस मौके पर दर्शन रावल से विशेष बातचीत ।
प्रेम कहानी पर आधारित है गीत 'असल में'
दर्शन बताते है गीत 'असल में' एक प्रेम कहानी पर आधारित गीत है जिसे ऑडियंस काफी पसंद कर रही है यह गीत मेरे दिल के बहुत करीब है ।
साल में चार सिंगल करता हु
दर्शन का सोचना है कि वह साल में चार गीत करे पर ऑडियंस की पसंदीदा करे जिससे उन्हें दूसरा गीत करने के लिए उत्साहित करता है । 'असल मे ' साल के उन्ही चार गीतों में से एक है ।
रो स्टार करने से मिले एक अलग पहचान
दर्शन बताते है इंडियाज रॉ-स्टार से एक पॉपुलैरिटी तो मिल गई है,पर उसको सस्टेन करने वाली एक जर्नी रही है। मेरा इसी तरह मेरा गीत तेरा जिक्र भी सुपरहिट हुआ, लेकिन उसकी भी एक पूरी जर्नी है। इंडियाज रॉ-स्टार के बाद मैंने चार बॉलीवुड फिल्मों के सुपरहिट गाने गाए। तेरा जिक्र... मेरा इंडिपेंडेंट सुपरहिट गाना था। उसके बाद चोगाड़ा, कम्मरिया, एक लड़की को देखा तो,काश ऐसा होता , हवा बनके , दिल।मेरा ब्लास्ट और अब गीत 'असल में' आपके समक्ष है ।
बारिश पसंद है मुझे
लगता है कि मेरे वैलेंटाइन और बारिश के गानों की वजह से लोग मुझे ज्यादा जानते हैं। मेरे इन दो तरह के गानों का लोग इंतजार करते हैं। खुद मुझे बारिश बहुत अच्छी लगती है। हर आर्टिस्ट का अपना एक रैपो होता है। मेरा इंडी-म्यूजिक लेवल के साथ अच्छा रैपो है। वे मेरे म्यूजिक को समझते हैं, इसलिए मैं उनके साथ अच्छा काम कर पाता हूं।