महिलाओं की यौन स्वतंत्रता और समाज में होमोफोबिया जैसे मुद्दों को उठाती है यह फिल्म
गंदी बात, फ्रॉड सइयां और इनसाइड एज जैसी चर्चित फिल्मों के बाद एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने अपनी नई शॉर्ट फिल्म ‘चड्डी’ में भी जबरदस्त अभिनय किया है। यह फिल्म यूट्यूब चैनल ‘गोरिल्ला शॉर्ट्स’ पर देखी जा सकती है। चड्डी एक ऐसी हाउसवाइफ की कहानी है जो एक ऐसी शादी को निभाते हुए ऊब गई है जिसमें ना प्यार है और न ही सैक्स। फिल्म में ऑफिस के काम के बोझ से दबे पति की भूमिका बेहतरीन एक्टर नितेश पांडे ने निभाई है। फ्लोरा ने जिस करेक्टर को निभाया है उसका नाम मिसेज चड्ढा है और उसके उबाऊ जीवन में तब उथल-पुथल मचती है जब उनके घर की बालकनी में किसी पुरुष की आकर्षक अंडरवियर आकर गिरती है। यहीं से उस ‘चड्डी’ के मालिक की फंतासी (वासना) और हास्य से भरपूर खोज शुरू होती है, जिसका अंत मिसेज चड्डा की खुद की जिंदगी के बारे में अप्रत्याशित सच्चाइयों की पड़ताल के साथ होता है।
स्वाभाविक रूप से फ्लोरा ने मर्मस्पर्शी कामुकता और अपील के जरिए परदे पर अलग छाप छोड़ी है, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वे टैलेंट की पारवहाउस हैं और उन्होंने हर कदम पर एक्टिंग के मामले में नितेश को टक्कर दी है। दोनों ही फिल्म में बड़े फनी और करिश्माई हैं और एक ऐसे जोड़े की भूमिका जबरदस्त तरीके से निभाई है जिसमें किसी भी बात पर बन नहीं रही है।
फिल्म के निदेशक, कई पुरस्कार जीत चुके एडमैन और फिल्ममेकर अंबर चक्रवर्ती ने कहा, ‘चड्डी के जरिए बहुत ही सकारात्मक और उतार संदेश एक हास्य और मनोरंजन से भरपूर फिल्म के जरिए दिया गया है। फिल्म महिला कामुकता पर एक साहसिक टिप्पणी है और वर्तमान समय में महिला कामुकता और होमोफोबिया जैसे मामलों से निपटने में समाज के दोगलेपन को उजागर करती है। फ्लोरा ने उबाऊ और अकेलेपन से जूझ रही हाउसवाइफ की भूमिका में जबरदस्त काम किया है जो अपनी कामुकता और इच्छाओं को लेकर बिल्कुल डरी हुई नहीं है और नितेश ने भी ऑफिस के काम के बोझ तले पति के किरदार को गजब तरीके से निभाया है। फिल्म में गाने ने भी पूरे कथानक में हास्य और गहन दृष्टि शामिल की है और को फिल्म को आगे बढ़ाता है।’
फिल्म का निर्माण एडिक्ट स्टूडियोज ने किया है और वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने से लेकर अब तक दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। केवल 3 दिन में ही फिल्म को 4 लाख व्यू मिले हैं। यह फिल्म कई प्रासंगिक सवाल उठाती है और मौजूदा दौर में महिला कामुकता और होमोफोबिया को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस को छेड़ रही है। पूरी तरह स्वतंत्र गानों के साथ ब्रांड न्यू वेब सीरीज ऑफ बीट्स सीजन 1 में ‘चड्डी’ दूसरी कहानी है। इस सीरीज में जानेमाने एक्टर जैसे राजीव खंडेलवाल, नमित दास, स्मिता जयाकर, भुवन अरोड़ा काम कर रहे हैं। चड्डी में काम कर रहे नितेश पांडे और फ्लोरा सैनी के अलावा सिंगर पैपोन, सलीम मर्चेंट और कनिका मल्होत्रा ने भी इस सीरीज में अतिरिक्त तड़का लगाया है। चड्डी की सफल रिलीज के बाद ‘स्टेशन मास्टर फूल कुमार’ आ रही है जिसमें नमित दास काम कर रहे हैं और पैपोन ने खूबसूरत गाना गाया है। यूट्यूब चैनल गोरिल्ला शोर्ट्स पर फिल्में देखिए और लुत्फ उठाइये।
Movie Link: https://www.youtube.com/watch?v=Hkdh7gri7Bo